“ सटीक, वैज्ञानिक,विश्वस्तरीय अत्याधुनिक एवं एलोपेथिक इलाज अपने मरीजों को पहुचाना ही हमारा मुख्य उद्देशय हैं ”
‘सांस, दमा एवं छाती रोग की बीमारियों में अत्याधुनिक इलाज हम हर मरीज को देते हैं
इन बीमारियों का इलाज अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर बनाया गया होने से मरीज को सुरक्षित रहते हुए जल्दी ठीक होता हैं एवं वह न केवल भारत में परंतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी देश में इलाज करवा सकता है | हर मरीज का इलाज उसकी शारीरिक क्षमता एवं बीमारी के अनुरूप बनाया जाता है ’
~ डॉ.एस जेड़ जाफ़री
डॉ.एस जेड़ जाफ़री के इंदौर चेस्ट एवं एलर्जी सेंटर पर हर प्रकार की सांस, फेफड़े एवं छाती रोगों का इलाज होता है इसमे मुख्यतः दमा, एलर्जी, टीबी, निमोनिया, पसली में पानी, खर्राटे, गंभीर बीमारियाँ जिनके कारण ICU में भर्ती होना पड़ता हैं फेफड़ो का केंसर, ददोड़े, पित्ती, दवाइयों की एलर्जी फेफड़ो में चले आदि बीमारियों का इलाज क्षमता पूर्वक सन 1990 से किया जा रहा है | आज यह संस्थान मध्य प्रदेश का आग्रीणी संस्थान है जिसे सबसे अधिक मरीज एवं डॉक्टर इलाज हेतु पसंद करते है |