स्लिप स्टेडी टेस्ट

स्लिप स्टेडी टेस्ट को पौलीसोमोनोग्राफी कहाँ जाता है
यह टेस्ट तब की जाती है जब मरीज सौ रहा होता है
जाँच के अंदर दिमाग का EEg हार्ट का ECg एवं मांसपेशियों का EMG के साथ ऑक्सीज़न की मात्रा आदि देखे जाते है |

इंदौर चेस्ट एण्ड एलर्जी सेंटर पर पोलीसोमोनोग्राफी की जाँच की पोर्टेबल मशीन उपलब्ध है मरीज के घर पर टेक्निशीयन द्वारा शरीर पर लगा दी जाती है एवं
सुबह मशीन निकालकर उसके डाटा की जाँच की जाती है | कई बार रात में सीपेप ट्रायटेशन करना पड़ता हैं |

बीमारी पता चलने पर सीपेप या बायपेप मशीन से इसका इलाज किया जाता है |

याद रहें कोई पद्धति जैसे – आर्युवैदिक, होमोपैथी, यूनानी या गले का आपरेशन से ठीक नहीं किया जा सकता क्यों कि किसी भी पद्धति से बीमारी का (AHI) एएचआई सामान्य नहीं होता है |